लकड़ी काटने गये पिता की नदी में गिरकर मौत जबकि पुत्र लापता।

बाजपुर। बाजपुर में नदी किनारे लकड़ी काटने गए पिता पुत्र अचानक घोंघा नदी में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में डूबकर पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे का अभी पता नहीं चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है, वही एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। वहीं भाजपा नेता राजेश कुमार और एसडीएम अमृता शर्मा ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा। साथ ही एसडीएम ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द एनडीआरएफ की टीम को युवक की तलाश के लिए भेजने की बात कही।

बता दे कि बाजपुर के गांव बाजपुर निवासी अकील अहमद और उनके पुत्र कामिल लकड़ी काटने के दौरान घोघा नदी में गिर गए थे। पानी में डूब कर अकील अहमद की मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र पानी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के बाद पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने सांसद अजय भट्ट जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और एसडीएम अमृता शर्मा से वार्ता की और परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। इसी के चलते एसडीएम अमृता शर्मा और राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर मृतक की पुत्री को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम किया जा रहा है इसी के चलते बिना भेदभाव के पीड़ित परिवार को आपदा सहायता राशि का चेक दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है वहीं एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है और उच्च अधिकारियों से एनडीआरएफ की टीम को रवाना करने के लिए वार्ता की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा युवक की तलाश के लिए कार्य शुरू किया जाएगा।
