टायरों से भरे ट्रक में लगी आग, एक करोड़ का सामान जलकर राख।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू।
ऊधम सिंह नगर। उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त एक टायरों से भरे चलते ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक को आग की लपटों ने चारो तरफ से घेर लिया जिससे ट्रक एक आग का गोला बन गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की एक गाड़ी पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी तभी तत्काल NDRF की टीम को सूचना दी गयी लेकिन वह भी नाकाम रही जिसके बाद अग्निशमन के और वाहन को लाया गया जिसके घंटो बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन ज़ब तक बड़ा नुक्सान हो चुका था जिसमें लगभग एक करोड़ के नुक्सान होने का अनुमान है।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के नेशनल हाईवे 734 पर अशोका लीलेण्ड से टायरों से भरा एक ट्रक जा रहा था जिसमें अचनाक से चले ट्रक में आग लग गयी। ट्रक में जैसे ही धुआँ निकलता हुआ देखा कि तभी ट्रक में चालक और परिचालक ने अपनी जान खुद कर बचाई। देखते ही देखते ट्रक को आग की लपटों ने चारो तरफ से घेर लिया जिससे ट्रक आग का गोला बन गया। चलते ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौक़े पर मौजूद लोगो ने तत्काल 112 पर कॉल की तभी तत्काल मौक़े पर एक वाहन अग्निशमन का मोके पर पहुँच गए इस मौके पर गदरपुर पुलिस एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन यह आग नहीं बुझ पाई जिसके बाद NDRF और पुलिस की सहायता ली गयी जिसके कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन टायरों को नहीं बचा पाया जिसके चलते करोडो रुपये का नुक्सान हो गया।
ईसान कटारिया सीएफओ अग्निशमन ने बताया कि उन्हें 112 के माध्यम से सूचना मिली थी की एक ट्रक में आग लग गयी है। एक रुद्रपुर और एक बाजपुर से अग्निशमन के वाहन मंगा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन टायर की आग है जिसके कारण इतनी सरलता से नहीं बुझती सकी जिससे पुलिस और जे सी बी की मदद ली गयी है।
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि जाफरपुर से सिडकुल अशोक लीलैंड फैक्ट्री की तरफ 167 टायर लेकर ट्रक जा रहा था और तभी केबिन में अचानक आग लग गई जब तक हम लोग संभाल पाते हमने सिर्फ 18 टायर नीचे उतर पाए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की एक ही गाड़ी पहुंची और बताया गया कि रुद्रपुर में आज के चलते तीन गाड़ियां फायर ब्रिगेड की वहां गई है और यह आज नहीं बुझ पाई जिससे करोडो रुपये का नुक्सान हो गया।
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि ndrf परिसर पास होने के चलते हम लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की है लेकिन हमारे पास सीमित उपकरण नहीं थे इसलिए हम आग नहीं बुझा पाए हैं।