बदमाशों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग, ग्रामीण घायल
पुलिस पर फायरिंग का मामला बना सुर्खियों में, पुलिस जुटी जांच मे
(महेन्द्र पाल सिंह) रुद्रपुर/गदरपुर। ऊधम सिंह नगर के थाना गदरपुर क्षेत्र की सकैनिया चौकी के अन्तर्गत सकैनिया के मजरा खुशालपुर कुइखेड़ी मार्ग पर कामरेड डेरे की पुलिया पर तस्करो व पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।जानकारी के अनुसार चौकी सकैनिया चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह बिष्ट व कांस्टेबल क्षेत्र में गस्त कर रहे थे की गश्त के दौरान सकैनिया के मजरा खुशालपुर से कुई खेड़ी मार्ग पर डेरा कामरेड के पुलिया पर सामने से मोटरसाइकिल पर सवार युवक आ रहे थे कि इसी बीच पुलिस को देख कर युवक अचानक रुके और बाइक को भागने की कोशिश करने लगे मगर बाइक मोड़ते समय गिर गई और बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि वही जबाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। जबकि दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। मामले की सूचना चौकी प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों दी। सूचना मिलते ही थाना केलाखेड़ा, थाना गदरपुर थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी घटना स्थल पर पहुच गए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उधर फायरिंग में घायल हुए युवक अमरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को उपचार के भेजा है।
वहीं घायल युवक अमरजीत सिंह का कहना है कि घटना के के समय मैं घर के अंदर था शोर सुनकर जब बाहर खेल रहे बच्चे को लेने गया देखा कि पुलिस व बदमाशो के बीच आपस मे फायरिंग हो रही थी तभी अचानक फायरिंग से एक गोली आकर मेरे पैर में लग गई जिस से में घायल हो गया। वहीं थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई है मामला केलाखेड़ा थाने से भी जुड़ा है मामले पर कार्यवाही की जा रही है, पुलिस समाचार लिखे जाने तक जांच में जुटी थी। पुलिस पर होने वाली फायरिंग से क्षेत्र में काफी चर्चा है। पुलिस ने जल्दी ही खुलासे की बात कही है।