पीएम आवास योजना में अच्छे कार्य के लिए दिनेशपुर नगर पंचायत को मिला पहला पुरस्कार
रिपोटर – गौतम सरकर
दिनेशपुर। ऊधमसिंहनगर जनपद के दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, ईओ संजय कुमार मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के क्रियान्वयन में नगर पंचायत दिनेशपुर उधम सिंह नगर को प्रथम पुरुष्कार दिया गया है। आज प्रधानमंत्री व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने वर्चवल तरीके से सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्षा सहित नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2020 में नगर पंचायत दिनेशपुर से 1219 लाभार्थियों का चयन हुआ था। जिसमे बेहतर कार्य करते हुए नगर पंचायत ने 157 भवनों का निर्माण किया जा चूका है जबकि छत 452 भवनों का निर्माण किया जा चुका है। यही नही डोर लेवल तक 580 भवनों का निर्माण हो चूका है। इसके अलावा 31 भवनों की बुनियाद डाल दी गयी थी। जिसको लेकर आज भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगर पंचायत को प्रथम स्थान मिला है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को क्रियान्वयन तेज़ी के साथ किया जा रहा है। ताकि योजनाओं का लाभ लोगो को अधिक से अधिक मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी वह योजनाओं को लोगो तक पहुचाते रहेंगे।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि इस सम्मान से नगर पंचायत दिनेशपुर की जिमेदारी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से जिले की दूसरी निकाये भी प्रोत्साहित हो कर बेहतर कार्य कर सकती है।