पिकअप खाई में गिरने से पांच लोग घायल, एक को गंभीरावस्था मे किया रेफर।


भतरौजखान। उत्तराखंड में सड़क दुघर्टना थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट में शनिवार को एक पिकअप भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रही थी।तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर चौड़ी घटटी से पनुवादोखन बैंड के पास करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गई थी।

पिकअप गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे तो पिकअप संख्या UP22BT 4441 सड़क करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीण, भतरौजखान पुलिस ने रेस्क्यू सभी पिकअप सवार छह लोगों खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।करीब एक कड़ी मशक्कत के सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों 108 के माध्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान पहुंचाया गया। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप घायल अकरम पुत्र छोटे उम्र 53 वर्ष को हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर किया गया। पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार ने बताया कि भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रही थी।पिकअप अनियंत्रित होकर पनुवादोखन बैंड के पास करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गई । पिकअप संख्या UP22BT 4441 है। डायल 112 पर घटना की सूचना पर भतरौजखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीण, भतरौजखान पुलिस ने रेस्क्यू सभी पिकअप सवार छह लोगों खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।करीब एक कड़ी मशक्कत के सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी घायलों 108 के माध्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भतरौजखान पहुंचाया गया। जिसमें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप घायल अकरम पुत्र छोटे उम्र 53 वर्ष को हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर किया गया। पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस मौके पर उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ,हेड कांस्टेबल मोहन चन्द्र , श्रवण सैनी , योगेश कुमार, होमगार्ड शिव शंकर , प्रवीण चंद्रा ,प्रमोद कुमार आदि पुलिस कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। 👉घायल व्यक्तियों का विवरण 1. अय्यूब पुत्र मेहमूद उम्र 45 निवासी स्वार रामपुर 2. नन्हें पुत्र गुलाम साबी उम्र 40। 3. जलीस पुत्र गुलाम साबी उम्र 35 4. राकिब पुत्र साबीर उम्र 35 वर्ष 5. सफी अहमद पुत्र अब्दुल हकीम उम्र 60 वर्ष। 6. जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अकरम पुत्र छोटे















