चोरी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, पाँच गिरफ्तार
सज़ायाफ्ता सूदखोर बेटा- पिता के इशारे पर दिया जा रहा था बन्द पड़ी फैक्ट्री में कार्यो को अंजाम।
किच्छा। सूदखोरी के मामले में सजायाफ्ता बाप बेटे ने चक्रव्यूह रचकर अपनी सीज व बंद पड़ी फैक्ट्री से लोहे की चोरी को अंजाम दिलवाया जा रहा था। मगर पुलिस को भनक लगी तो मोके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध असलाह बरामद किए। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने थाना पुलभट्टा में खुलासा किया।
वीओ 01- एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत पिपलिया स्थित बंद पड़ी सूदखोरी के मामले में सजायाफ्ता बेटा-बाप चिराग अग्रवाल व अजय अग्रवाल की पेपर मिल में बदमाशों के मशीने व लोहा काट कर ले जाने की सूचना मिली। इस पर वह पुलिस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाशों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। बदमाशों की कई राउंड फ़ायरिंग हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम जाकिर पुत्र मो.दीन निवासी वार्ड न015 किच्छा , वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड न015 किच्छा , भूरा पुत्र अज्जू निवासी वार्ड न012 किच्छा, चमन बाबू पुत्र नेमचन्द्र निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र, राघवेन्द्र कुमार गंगवार पुत्र झम्मनलाल निवासी गिदपुरी थाना किच्छा बताया है। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस सहित तीन चाकू बरामद किए। मिल से काट ट्रक नंबर यूके 06 सीबी-3439 के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरे व मशीने बरामद हुई।
वीओ 02 – पुलिस पूछताछ में आरोपी चमन बाबू ने बताया कि पीएनबी शाखा से उक्त फैक्ट्री मे 40 करोड का लोन है वर्ष 2019 मे PNB दिल्ली के लोग आकर उक्त फैक्ट्रियों को सीज कर गये थे तबसे ही मालिक अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल अलग अलग लोगो को उक्त फैक्टी की मशीने काट काट कर बेच रहे है अब तक कुल 100 ट्रक लोहा प्रति ट्रक लोहा 2 लाख रूपये के हिसाब से कुल 04 करोड़ का माल बेच चुके है। पहले हम लोग कबाड़ी विनीत चौधरी निवासी रूद्रपुर देते थे तथा अब हम लोग हमारे साथ पकड़े गये कबाडी मो जाकिर निवासी किच्छा को माल दे रहे थे। आज भी मो. जाकिर अपनी टीम के साथ आया था और मै अपने मालिक अजय अग्रवाल के कहने पर माल कटवाकर भेज रहा था तथा पुलिस द्वारा पकड़ लिया।बताया कि मेरी अपने मालिक अजय अग्रवाल से शुक्रवार के दिन इस बारे मे बातचीत हुयी थी उन्ही के निर्देश पर हम लोग माल लेने फैक्ट्री मे आते थे और मै कटवाकर गाड़ी में लोहा भिजवाता था तथा एक ब्रोकर के माध्यम से लालपुर की एक फैक्ट्री में माल ले जाया जाता है। पुलिस को यह भी बताया कि बरामद हथियार भी जेल जाने से पहले चिराग अग्रवाल ने लाकर दिये थे। पुलिस ने बदमाशों समेत बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम:-
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 पंकज कुमार, ASI सुरेश पसबोला, हे0कानि0 धरमवीर सिंह, का0 दीपक विष्ट, का0मनोज मेहरा, का०भूपेन्द्र जीना, का0 महेन्द्र सिंह थे।