प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित विभाजन विभषिका कार्यक्रम में भावुक हुए लोग।
- सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट, जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने की कार्यक्रम शिरकत।
- सीएम धामी ने विभाजन विभषिका स्मृति दिवस पर 390 बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर किया समानित।
रुद्रपुर। आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के निमित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने पिछली बार लाल किले की प्राचीन से देश के नाम सम्बोधन में यह ऐलान किया था कि देश आजादी यानी 15 अगस्त से एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभषिका स्मृति दिवस मनायेगा उसी के निमित आज उत्तराखंड का यह कार्यक्रम पंजाबी सभा द्वारा रुद्रपुर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यातिथि पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विभाजन के समय इस्लाम धर्म कबूल न करने वाले बटवारे का दर्द झेलते समय शहीद हुए 10 लाख लोगों की आत्मा की शांति के लिये हवन यज्ञ व गुरु के पाठ का आयोजन हुआ जिसमे शहीद हुए पुण्य आत्मा की शांति के लिये पुष्कर धामी केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आहुति दी।
वही जेसिस हाल में आयोजित सभा मे डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई जो कि विभाजन के ऊपर आधरित है जिसमे बंटवारे के समय के भयावय मंजर को दर्शाता गया जिसको देखकर वहां लोग अत्यंत भावुक हो गये विभाजन के समय का दर्दनाक समय बेहद कष्टकारी था। वही पुष्कर धामी ने विभाजन विभषिका स्मृति दिवस पर बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर समानित किया जिसमें लगभग 390 बुजुर्गों को समानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित रूप से उस समय की कॉंग्रेस ने इस्लामिक कट्टरपंथी के आगे नतमस्तक हो गयी। जिस कारण मोहम्मद अली जिन्ना ने धर्म के आधार पर पाकिस्तान बनाने के लिये बाध्य कर दिया जिस कारण लाखो लोगो को विभाजन का दर्दनाक कष्ठ झेलना पड़ा एव देश का दुर्भाग्य देखो कांग्रेस ने इस काले अध्याय को दबा कर रखा । लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन के समय भारत आये हिदू सिखों को समानित करने का निर्णय लिया गया जिसके क्रम में आज सरकार द्वारा यह भव्य समान कार्यक्रम आयोजन किया जिसके लिये कार्यक्रम सयोजक व विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा बधाई के पत्र है जिनके नेतृत्व में उनकी पूरी टीम पंजाबी महासभा ने भव्य आयोजन किया।
मुख्यमंत्री ने विभाजन के समय कष्ट को झेला ओर उस समय विभषिका मे शहीद हुए लोगो को नमन कर उनके परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की ओर कहा हमारी सरकार यह विभषिका कार्यक्रम प्रतिवर्ष इसी प्रकार भव्यता से मनायेगी। इस दौरान कार्यक्रम सयोंजक विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी का कार्यक्रम में पहुँचने व बुजुर्गों को समानित करने के लिये एव शहीद हुए लोगो को श्रधांजलि अर्पित करने पर आभार प्रकट किया ।
विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्रेरणा से विभाजन विभषिका कार्यक्रम दिव्य भव्य एव ऐतिहासिक हुआ जिसके लिये विधायक अरोरा ने पंजाबी महासभा की पूरी टीम को बधाई दी जिनकी अथक मेहनत से कार्यक्रम सफल हुआ।विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम में आये सभी बुजुर्गों व शहीदो के परिवारों का धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई , विधायक सरिता कपूर, अरविंद पांडेय, प्रदीप बत्रा पूर्व सांसद बलराज पासी,गुरद्वारा अध्यक्ष हरबंस चुघ ,दर्जामंत्री राजपाल सिंह, मेयर रामपाल, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना,उत्तम दत्ता, दिनेश मानसेरा, अशोक छाबड़ा, पी सी कोचर, नरेंद्र अरोरा, गुरमीत सिंह, सुधांशु गाबा, रवि सिडाना, राजकुमार फुटेला,सुनील अरोरा, जगदीश पाहवा, भारत भूषण चुघ, प्रीत ग्रोवर, सुरेन्द्र रज्जी, हरीश जल्होत्रा, राजू गाबा,केवल बत्रा, बाबू चड्डा, रोनिक नारंग, सुनील ठुकराल, राजेश डाबर,वेद ठुकराल, पंकज बागा, उमेश पसरीचा, सुशील गाबा,सुखदेव नामधारी, गुरदीप गाबा, गौरव खुराना, सुरजीत ग्रोवर, गुजन सुखीजा, कपिल कुमार, पम्मा, दिवाकर पांडेय, मनोज झाम, त्रिलोक, सुभाष तनेजा, किरन विर्क, सोनू अनेजा, पप्पल अरोरा, मनोज मदान , विक्की घई, मोहित कक्कड़, जतिन नागपाल, आशीष छाबड़ा, गुरविंदर चंडोक, विकास शर्मा, शैली फुटेला , मयंक कक्कड़, विपिन जल्होत्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।