किच्छा में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ आयोजित, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने की शिरकत — प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के आर्थिक सुधारों की सराहना।


किच्छा। किच्छा मुख्य बाजार में शुक्रवार को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत जागरूकता कार्यक्रम का भाजपा किच्छा नगर मंडल एवं देवभूमि व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों के लाभों को आम जनता और व्यापारियों तक पहुंचाना था।पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो आर्थिक सुधारों की क्रांतिकारी पहल हुई है, वह वास्तव में ऐतिहासिक है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को साकार करते हुए जीएसटी दरों में कटौती का जो निर्णय लिया है, उससे आम जनता, व्यापारी वर्ग और छोटे उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा। जीएसटी की नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे महंगाई पर नियंत्रण के साथ-साथ बाजार में खरीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और जनहितकारी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह फैसला देश की आर्थिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम है।पूर्व विधायक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र की नीतियों को प्रभावी रूप से लागू कर रही है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पार्टी पदाधिकारी एवं व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को घटाई गई जीएसटी दरों की पूरी जानकारी दें और स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती मिल सके। उपस्थित व्यापारियों और आम नागरिकों ने जीएसटी दरों में कटौती का स्वागत किया और कहा कि यह कदम नवरात्रि से दीपावली तक के त्योहारी सीजन में बाजार में नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाला है।

जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोड़ा, महामंत्री नितिन फुटेला, जिला उपाध्यक्ष अमन मदान, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश कोली, धर्मराज जायसवाल, संदीपअरोड़ा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, राकेश गुप्ता, प्रकाश पंत, पूरन भट, विनोद कोली, नितिन वाल्मीकि, रामावतार अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, ललित कुमार, रमन कोली समेत सैकड़ो कार्यकर्ता, व्यापारी उपस्थित थे।
