भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर।
कहा कि कई बार सीएम को भी कराया गया अवगत, आज शाम तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी।
किच्छा। अपनी ही सरकार में निर्माण कार्यों को करवाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है लालपुर क्षेत्र में। जहाँ नेशनल हाइवे के समीप स्थित आइडिया कालोनी में जाने के लिये नेशनल हाइवे द्वारा पुलिया निर्माण न कराए जाने से क्षुब्ध भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष/विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक टोल प्लाजा के समीप ही टेंट लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए है। आज शाम तक निर्माण कार्य शुरू न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक आइडिया कालोनी के वासियों व स्थानीय लोगो के साथ एकत्रित होकर लालपुर के समीप स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। जहां उन्होंने आइडिया कालोनी में मेन मार्ग पर पुलिस निर्माण की मांग को लेकर टेट में भूख हड़ताल पर बैठ गये। इस दौरान बीडीसी अनुज पाठक ने बताया कि आइडिया कालोनी ग्राम कोठा के सामने चार माह पूर्व गल्फ़ार कंपनी द्वारा खोद दी गई थी जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें भी नेशनल हाईवे पर ही खड़ी हो रही है जिससे कोई भी अप्रिय घटना का अंदेशा बना हुआ है।
बाईट – अनुज पाठक
उक्त उस गड्ढे में सरिया निकली हुई है जिससे उस गड्ढे में गिर कर किसी की भी मौत हो सकती है। इस मामले को कई बार स्थानीय पूर्व विधायक व सीएम को भी अवगत कराया गया है। मगर इस ओर किसी का भी ध्यान नही जा रहा है। लिहाजा समाजहित को देखते हुए उक्त पुलिया का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि अगर आज शाम तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो शाम को वह आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।