G-20 समिट :- विदेशी मेहमानों का डेलिगेशन रुद्रपुर पहुँचा, छोलिया नृत्य पर झूमे विदेशी मेहमान।
रुद्रपुर/पन्तनगर। रामनगर में आयोजित होने वाले G-20 समिट में 38 विदेशी मेहमानों का डेलिगेशन पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया। पन्तनगर एयरपोर्ट पोर्ट पर पहुँचने से पूर्व डेलिगेशन का भव्य रूप से स्वागत किया गया। साथ विदेशी मेहमानों को स्वागत के दौरान उत्तराखंड की टोपी भी पहनाई।
पन्तनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों द्वारा आराम किया तथा उत्तराखंड की पारंपरिक बेश भूषा से काफी आकर्षित नजर आए। वही उत्तराखंड के पारंपरिक नृत्य छोलिया पर विदेशी मेहमान थिरकते हुए नजर आए।
बाद में विदेशी मेहमानों को 20 बसों के माध्यम से उत्तराखंड के व्यंजनों का रुद्रपुर के रेडिशन होटल में आनंद लिया जिसके बाद मेहमान रामनगर के लिये रवाना होंगे।
38 विदेशी मेहमानों का डेलिगेशन पहुंचा।
रुद्रपुर। रामनगर में आयोजित होने वाले G-20 समिट में 38 विदेशी मेहमानों का डेलिगेशन पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुँचेगा। जिसके बाद यह डेलिगेशन सड़क मार्ग के माध्यम से रामनगर को रवाना होगा। जिसमे रसिया 04, नाइजीरिया से 2, कोरिया से 1, अमेरिका से 2, ब्राज़ील से 1, चीन से 2, यूनाइट किंगडम से 5, जापान से 1, फ़्रांस से 3, इटली से 2, साऊथ अफ्रीका से 03, स्पेन से 01, ऑस्ट्रेलिया से 1, नीदरलैंड से 2, यूरेपियन यूनियन से 2, साऊदी अरेबिया से 4, कनाड़ा से 2 मेहमानों का डेलीगेशन पहुँच रहा है।