गौरीकुंड भूस्खलन – 20 लोग हुए लापता, 3 शव बरामद, 17 शवों की तलाश जारी।
गौरीकुंड। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड में 3 अगस्त रात 11:30 बजे करीब डाट पुलिया के समीप पहाड़ी से मलबा भूस्खलन हो जाने से सड़क किनारे बानी तीन दुकान मलबे के साथ मंदाकिनी में जा समाई, जिसमे 20 लोग मौजूद थे। घटना के बाद से ही रेस्क्यू अभियान DDRF, SDRF, ITBP पुलिस के जवान सहित अन्य सुरक्षा बल तहसील प्रशासन मौके पर मौजूद।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 3 अगस्त देर रात को हुई घटना में 20 लोग लापता हुए जिसमे तीन शव बरामद किए गए 17 लापता लोगों की तलाश जारी है। कल देर सांय तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया बारिश अंधेर होने से रेस्क्यू रोक दिया गया आज सुबह 5 बजे से रेस्क्यू अभियान जारी है।