सेंट पीटर स्कूल में सद्भावना दिवस समारोह एवं स्काउट गाइडस शिविर का किया शुभारंभ।
किच्छा। सेंट पीटर स्कूल किशनपुर में सद्भावना दिवस पर हिंदी की अध्यापिका रुक्मणी द्वारा विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं को निष्ठा पूर्वक शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्साडंर मोन्तेरो ने विद्यार्थियों को बताया कि सद्भावना का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। ताकि सभी देशवासी आपसी भाईचारे व भारत की अखंडता बनाए रखें।
साथ ही विद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड की तरफ से तीन दिवसीय शिविर 18 अगस्त से 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इसमें कुमाऊँ मंडल के नियुक्त प्रशिक्षकों द्वारा विविध गतिविधि जैसे दुर्घटना के समय प्राथमिक चिकित्सा, पिरामिड बनाना तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।
शिविर का संचालन वैभव सक्सैना के नेतृत्व में कुलदीप सिंह, शिवानी, अभय गंगवार, संजय सिंह नेगी तथा प्रियंका बिष्ट द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो, उपप्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षक मौजूद थे।