डीपीएस रुद्रपुर में भव्य ग्रेजुएशन डे सेरेमनी, अतिथियों और दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध।


रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में 9वें स्थापना दिवस एवं ग्रेजुएशन डे सेरेमनी का आयोजन भव्यता और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर, नितिन भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस विशेष अवसर पर राजीव मेहता (महासचिव, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं सचिव, फेंसिंग कन्फेडरेशन ऑफ एशिया), डॉ. शिवेंद्र कश्यप (प्रोफेसर एवं डीन, जी.बी. पंत विश्वविद्यालय), डॉ. गौरव गुप्ता (संस्थापक अध्यक्ष, ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल, भारत), बेसम हेलिस (काउंसलर, स्टेट ऑफ फिलिस्तीन दूतावास), पंकज शुक्ला (मुख्य कोषाधिकारी), डॉ. अमृता शर्मा (एसडीएम बाजपुर), और निर्मला बिष्ट (एसडीएम खटीमा) सहित कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी शाम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद भारतीय परंपरा के अनुरूप अतिथियों का तिलक कर एवं पिछौड़ा पहनाकर स्वागत किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने अतिथियों का अभिनंदन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद, नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय की सराहना
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने अपने संबोधन में डीपीएस रुद्रपुर की शिक्षण पद्धति और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीपीएस रुद्रपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान उत्तराखंड की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।

चेयरमैन का विजन और वाइस चेयरमैन का संदेश
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि डीपीएस रुद्रपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को प्राथमिकता दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले स्कूलों की कमी को डीपीएस रुद्रपुर ने दूर किया है।वहीं, वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने अभिभावकों को बच्चों का मार्गदर्शक और मित्र बनने की सलाह दी, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।

सम्मान और समापन
समारोह के समापन पर मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया।















