तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि परतरामपुर रेंज मे गुलदार का आतंक घर मे घुस कर कुत्ते को बनाया निवाला सीसीटीवी मे कैद हुई घटना।

– रामनगर। – तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि परतरामपुर रेंज मे गुलदार का आतंक आबादी वाले क्षेत्र मे लगातार जारी है, गौरतलब है इन दिनों रिहायशी इलाके में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है एक बार फिर गुलदार ने पतरामपुर भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर कुत्ते को अपना निवाला बनाया है जो घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है,

वन विभाग के एसडीओ ने बताया भूड़ा फार्म पतरामपुर में आये दिन गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बीती रात भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर के बाहर दो गुलदार दिखाई दिए काफी देर तक गुलदार घर के बाहर रहे जिसके बाद एक गुलदार ने घर के आंगन में आकर उनके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है उन्होंने बताया विभाग के द्वारा वन कर्मियों कि गश्त बड़ा दी गई है साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है कि वह अकेले रात के समय घर से बाहर नहीं निकले। वही गुलदार के आबादी वाले क्षेत्र मे आने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


