हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा, इस दिन निकलेगी शोभायात्रा, 151 किलो लड्डू का भोग लगेगा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में श्री हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। रूपनगर स्थित बालाजी मंदिर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयोजक मंडल के पूरन पाठक ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 10 अप्रैल को हनुमान का श्रंगार, 11 को शोभायात्रा तथा 12 को हनुमान को 150 किलो लड्डू के साथ ही 56 भोग लगाया जाएगा।















