देवभूमि उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाये जाने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव से मिले डॉ. चन्दोला।
पतंजलि के साथ मिलकर किशोर चंदोला द्वारा प्रदेश में कई सेंटर खोले जाने की बनाई गई योजना, हुई विस्तार पूर्वक चर्चा।
रुद्रपुर। चन्दोला होम्योपैथिक मेडिकल एवं कालेज के सीएमडी डॉक्टर किशोर चन्दोला ने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। साथ ही आयुष प्रदेश व आयुष देश बनाने को लेकर चर्चा की। डॉक्टर किशोर चंदोला ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रदेश को ही नही बल्कि देश को आयुष देेश बनाना है और इसी क्रम में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की तथा आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के साथ साथ देश को भी आयुष देश बनाना है और इसी क्रम में उन्हें विस्तार पूर्वक चर्चा की। बताया कि बाबा रामदेव द्वारा बताया गया कि आयुष देश बनाने के लिए साथ मिलकर चलने को कहा गया।
डॉ. किशोर चंदोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा भी प्रदेश को आयुष प्रदेश बनाने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं ओर इसी क्रम में हमारे द्वारा कुमाऊँ में कई सेंटर खोलने के बाद पूरे प्रदेश में सेंटर्स खोले जाएंगे।
साथ ही पूरे देश में आयुष को पतंजलि और हमारे द्वारा लेकर जाने की योजना बनाई गई है। क्योंकि इसके माध्यम से सभी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है जो बिल्कुल महंगा नहीं है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष देश और प्रदेश बनाने के सपने को साकार करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मिलकर डॉक्टर किशोर चंदोला उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने की मुहिम में लग गए है। इसके लिए कुमाऊं व गढ़वाल में कई ऐसे सेंटर खोले जाएंगे, जिससे गरीबों तबके के लोगो को उपचार का लाभ मिल पाए।