रुद्रपुर में युवक ने की पत्नी की हत्या, मां को भी गला दबाकर मारने का प्रयास।
आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने आरोपी से मां को बमुश्किल छुड़ाया, आरोपी पुलिस हिरासत में।
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर में दिन व दिन क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन गोली कांड, हत्याकांड आदि वारदाते सामने आ आ रही है। ताजा मामला आज का है जहाँ रुद्रपुर मुख्यालय स्थित थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्रान्तर्गत एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी तथा बाद में छत से पूजा कर नीचे आई अपनी माँ की भी गले मे कपड़ा डालकर हत्या करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने किसी तरह मां को बचाया टतथा युवक की धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैम्प स्थित राजा कालोनी वार्ड 10 में राजेंद्र अपनी पत्नी रामा पुत्र राकेश और राकेश की पत्नी मीरा के साथ किराये के मकान में रह रहे थे। राकेश का चार माह पूर्व मीरा के साथ विवाह हुआ था। बताया जाता है कि राजेंद्र बुधवार सुबह राजमिस्त्री का काम करने जाफरपुर गया हुआ था कि इस दौरान उनका पुत्र राकेश व उसकी पत्नी मीरा की किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई कि इसी बीच आरोपी राकेश ने अपनी पत्नी मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसे चादर उठा कर कमरे में लेटा दिया। इस दौरान उसकी माँ छतपर गोवर्धन पूजा कर रही थी बताया जा रहा है की राकेश ने अपनी माँ रामा को कमरे में बुलाया और कपडे से उसका भी गला दबा दिया। इसी बीच आवाज होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए तथा बमुश्किल आरोपी युवक से महिला को छुड़ाया। इसी भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई लगा दी। इसी बीच मामले की सूचना किसी के द्वारा पुलिस को दी गई तथा तत्काल रूप से पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी की माँ को उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अब पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि युवक का उसकी भाभी के साथ प्रेमप्रसंग है इसलिए उसने अपनी पत्नी मीरा को मौत के घाट उतार दिया।
सीओ आशीष भारद्वाज ने पूरी घटना को जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।