खटीमा के सुरई वन रेंज में टाइगर ने बनाया बुजुर्ग को अपना निवाला।

खटीमा के सुरई वन रेंज के बग्गा चौवन इलाके में टाइगर ने जंगल अपने मवेशी चुगाने गए बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया है।घटना रविवार की बताई जा रही है।देर शाम जंगल से ग्रामीणों एवम वन विभाग ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेजा था,वही शव का पंचाननामा भर आज पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृतक बुजुर्ग की पहचान राम सिंह कन्याल (69) के रूप में हुई है जो की बग्गा चौवन गांव के निवासी थे,वही रोजाना अपनी भैंसो को जंगल चराने ले जाते थे।स्थानीय ग्रामीण के अनुसार रोजाना की तरह वह अपने मवेशी ले जा कर जंगल गए थे वही शाम के समय अपने तय समय पर जब वह नहीं आए लेकिन जानवर घर आ गए तो घर वालो को चिंता हुई।

ग्रामीणों द्वारा इससे बाद जंगल के उस इलाके में खोजबीन की जहां वह रोजाना जानवर चराते थे।वही अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों ने ट्रेक्टर की मदद से जब खोजा तो बुजुर्ग की जैकेट पड़ी मिली।वही बुजुर्ग को खींचने की लिंक पर जब ग्रामीण गए तो बुजुर्ग राम सिंह का शव बरामद हो गया।उनके शरीर का पिछला हिस्सा टाइगर ने खा लिया था।वही घटना स्थल के पास भी ग्रामीणों को दो टाइगर दिखे।वही सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल के अनुसार मृतक बुजुर्ग के परिजनों को वन अधिनियम के तहत मुवावजा दिए जाने की कार्यवाही गतिमान है।जबकि घटना स्थल पर वन कर्मियों की गस्त बड़ाने के साथ ही ट्रैप कैमरे लगाए गए है।साथ ही पिंजरा लगाए जाने की परमिशन हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता चल रही है।फिलहाल एक बेटे एवं पांच बेटियों के पिता राम सिंह की आकस्मिक मौत पर परिवार गमगीन है एवम गांव में शोक की लहर है। – खटीमा में टाइगर के हमले में ग्रामीण की मौत उपरांत सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मृतक ग्रामीण के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।वही विधायक कापड़ी ने मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु वन विभाग द्वारा त्वरित कदम उठाए जाने की मांग की है।विधायक कापड़ी के अनुसार वन क्षेत्र से लगे गांवों की सीमा से एक किलोमीटर अंतर फेंसिंग की व्यवस्था की जाय ताकि जंगल के जानकार गांवों में प्रवेश ना कर सके वही ग्रामीण अपने जानवरो के लिए चारा पानी बिना भय के उक्त जंगल क्षेत्र से प्राप्त कर सके।जिससे वनाधिकार जहां सुरक्षित रहेगा कही मानव वन्य जीव संघर्ष भी रोका जा सकेगा।विधायक कापड़ी ने इससे साथ ही वन विभाग से मृतक रामसिंह के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही है,,


