मतदान के मामले में ऊधम सिंह नगर जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर।
ऊधम सिंह नगर। लोकसभा चुनाव में मतदान की वोट प्रतिशत के मामले में उत्तराखंड प्रदेश में ऊधम सिंह नगर जनपद दूसरे स्थान पर है। जिसका वोट प्रतिशत 61 से 62 के प्वाइंट्स के करीब है। जबकि पहले स्थान पर हरिद्वार बताया जा रहा है। जिसकी वोट प्रतिशत 62 से 63 प्वाइंट प्रतिशत के करीब बताई जा रही है। इलेक्शन कमीशन कक ओर से निर्देश थे कि कुछ स्थानों पर पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग ज्यादा हुई है तथा कुछ स्थानों पर वोटिंग कम हुई है इन को देख लिया जाए। जिसको लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। वोट प्रतिशत के मामले में भी ऊधम सिंह नगर के 09 उपजिलाधिकारी, प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी बैठक में रहे जिसमे ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे तथा समीक्षा बैठक की।
ऊधम सिंह नगर जनपद की 09 विधानसभा बार के हिसाब से जसपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं में 133185 में से 87863 लोगों ने मतदान किया,,,,,,,,
काशीपुर विधानसभा में 173661 में से 101278 मतदाताओं ने,,,,,,,,,, बाजपुर में 160015 में से 100297 लोगों ने,,,,,, गदरपुर 149066 में से 103540 ने रुद्रपुर में कुल मतदाताओं 201663 मे से 125044 ने किया,,,,, किच्छा विधानसभा में 145481 में से 92929 लोगो ने मत का प्रयोग किया,,,,,, सितारगंज में 128121 में से 91524 मतदाता ने मतदान किया,,,,,,, नानकमत्ता विधानसभा में 124180 में से 81996 ने तथा खटीमा में 122135 में से 79413 लोगों ने अपने वोट का डाला।
वही अगर बात की जाए तो मतदाताओं ने विभिन्न पार्टियों की प्रत्याशियों के माथे पर भी बल डाल दिए अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो इस बार का मतदान कम रहा है। लाखों में जीत का दावा करने वालो को भी जनता ने अब आईना दिख दिया है, खैर यह तो आगमी 4 जून को साफ हो जायेगा कि जनता किस के सर पर जीत का ताज सजेगी ओर किसको नकार देगी। बरहाल गफलत में लोक सभा चुनाव में लाखों में जीत का दावा कर रहे कुछ लोगो को जनता ने साफ आईना दिखा दिया है।