मेडिसिटी प्रीमियर लीग टी-20 के पहले मैच में ग्रीन पैनल ने कुमार ऑटोव्हील्स को 57 रनों से हराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने किया मैच का शुभारंभ।
रुद्रपुर। द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा तीन माह तक चलने वाले मेडिसिटी प्रीमीयर लीग टी-20 मैच का आयोजन किया गया। जिसका पहला मैच कुमार ऑटो व्हील्स एवं ग्रीन पैनल के बीच खेला गया।
जिसमे ग्रीन पैनल ने कुमार ऑटो व्हील्स को पराजित करते हुए पहला मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया।
रविवार को द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा आयोजित तीन माह (प्रत्येक रविवार) को चलने वाले मेडिसिटी प्रीमीयर लीग टी-20 मैच आयोजन काशीपुर मार्ग स्थित एमनेटि पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने फीताकाटकर एवं शॉट खेलकर किया।
इसके बाद एसएसपी ने लाइनअप में लगे खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये इससे तनाव भी कम होता है तथा नशे से भी दूर रहता है। इससे आपसी सौहार्द भी बनता है। इस आयोजन के लिये उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी। इसके बाद दोनों टीमो कुमार ऑटो व्हील्स व ग्रीन पैनल के बीच टॉस उछाला गया। टॉस कुमार ऑटो व्हील्स ने जीतते हुए गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बाईट – मंजूनाथ टीसी – एसएसपी, ऊधम सिंह नगर
जिसके बाद ग्रीन पैनल ने बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। जबाव में उतरी कुमार ऑटो व्हील्स की टीम को ग्रीन पैनल ने अपनी मजबूत फील्डिंग व बॉलिंग के चलते 18 ओवरों में 91 रन देकर पूरी टीम का आलआऊट कर दिया तथा पहला मैच 57 रनों से जीत लिया। इस अवसर पर द मेडिसिटी के डायरेक्टर डा. दीपक छाबड़ा, रोहताश बत्रा, शिव कुमार अग्रवाल, गिरीश चंद, राहुल चंद, सुभाश अरोरा, विकास बत्रा, वैभव बत्रा, ठाकुर अष्विनी सिंह आदि उपस्थित थे।