नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी पुलिस ने दबोचा।


पिथौरागढ़। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 1.54 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले 10 हजार के ईनामी अपराधी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने छतरपुर, दिल्ली से किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जहां से आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वही पुलिस ने दो अभियुक्तों को दिया धारा- 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस भी दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जगदीश चन्द्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि धनेश लोहिया पुत्र स्व0 पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व0 पूरन राम, निवासीगण बिण थाना/जिला पिथौरागढ़ व पंकज निवासी अज्ञात द्वारा 07 लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर आपराधिक षणयंत्र रचकर लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा- 120 B भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। विवेचक द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए बैंक लेन-देन आदि विवरण चैक करने के पश्चात मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों धनेश कुमार लोहिया व सोनी लोहिया उपरोक्त को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया। उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त पंकज सिंह सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- बपरौला दिल्ली अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलकर छिप रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिसे वरिष्ट उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट व हमराही कर्म0 गणों द्वारा साइबर सैल की मदद से छतरपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को जनपद पिथौरागढ़ लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।















