किच्छा में एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकला फ्लैग मार्च।
किच्छा। लोकसभा चुनावों के चलते शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में किच्छा क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही प्रशासन की टीम ने शहरभर के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं घनी आबादी वाले इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। पैदल फ्लैग मार्च करीब पांच किलोमीटर के दायरे में निकाला गया।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार गिरीश चन्द्र तिवारी, कोतवाल सुन्दरम शर्मा एवं पैरामिलिट्री फोर्स के ऑफिसर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कोतवाली परिसर से प्रारम्भ हुआ जो शहर के समस्त वार्डों से होते हुए पुनः वापस कोतवाली परिसर आकर समाप्त हुआ। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक एंव निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना तथा क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना एंव आसामाजिक तत्वों व बदमाशो में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि भविष्य में आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कर सके। यह पैदल फ्लैग मार्च करीब पांच किलोमीटर के दायरे में निकाला गया।