UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक ओर आरोपी को रामनगर से पकड़ा।
- आरोपी ने अर्जित की करोड़ों की सम्पत्ति, उत्तर प्रदेश से इस मामले में जुड़े तार।
- इस पुरे मामले में एसटीएफ पुलिस 21 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार।
देहरादून।। UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ पुलिस ने एक और आरोपी चंदन सिंह मनराल को नैनीताल जनपद के रामनगर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी चंदन सिंह मनराल द्वारा छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे साथ ही वापस धामपुर उत्तर प्रदेश के सेंटर में छोड़ा गया था तथा इस मामले में पुलिस को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के तार रामनगर में जुड़े है। फिलहाल एसटीएफ पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। आप को बताते चले कि अभी तक पूरे मामले में 21 लोगों को एसटीएफ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
चर्चा है कि करोडों का आसामी है चंदन मनराल–
मिली जानकारी के मुताबिक चंदन की करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में है।
करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में है।वहीं मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में है जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड हैं। मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है । बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ भी है। रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट, आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते बताये जा रहे है जिसमे पुलिस जांच कर रही है