सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर पहुंचे तहसीलदार और कानूनगो से अभद्रता।

बाजपुर। सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की शिकायत पर पहुंचे तहसीलदार और कानूनगो के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की। तहसीलदार ओर कानूनगो के साथ अभद्रता की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। जिसके बाद तहसीलदार ने सरकारी नाले को जेसीबी की मदद से कब्जा मुक्त कराया।

बता दे कि बाजपुर निवासी गुरमुख सिंह ने ग्राम खमरिया स्थित एक अवैध कालोनी के स्वामी पर सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल के साथ साथ बाजपुर एसडीएम को शिकायत की। गुरमुख सिंह की शिकायत पर एसडीएम अमृता शर्मा ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सरकारी नाले से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। इसी के चलते तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट कानूनगो सुनीति पाल और राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम खमरिया स्थित अवैध कॉलोनी पर पहुंचे। जहां कुछ लोगों ने तहसीलदार और कानूनगो के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल और एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। वहीं हंगामे के बाद तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के निर्देश पर जेसीबी की मदद से सरकारी नाले पर किए गए कब्जे को हटवा दिया। इस दौरान एसडीएम अमृता शर्मा ने बताया कि सरकारी नाले पर कब्जा किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके चलते नाले को कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें मौखिक रूप से राजस्व अधिकारियों के साथ अभद्रता की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
