भारत विकास परिषद पिछले लंबे समय से कर रहा है समाज के वंचितों की सेवा : विधायक ठुकराल
सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत आयोजित नेत्र शिविर का किया उद्धघाटन, 148 लोगो ने करवाया पंजीकरण।
रुद्रपुर। भारत विकास परिषद लगातार समाज हित में कार्य करता रहा है और समाज में रह रहे वंचितों की सेवा कर रहा है जो बेहद सराहनीय कार्य है। उक्त उदगार आज क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने भारत विकास परिषद की ओर से सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत डॉक्टर लाइन में डॉ अमित मिश्रा एवं डॉ रेणुका मिश्रा के अस्पताल में आयोजित नेत्र शिविर के दौरान कही। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ठुकराल ने किया।
विधायक ठुकराल ने कहा इस सेवा पखवाड़ा के तहत पिछले कई दिनों से भारत विकास परिषद विभिन्न माध्यमों के तहत समाज की सेवा कर रहा है ।चाहे कनकपुर की गौशाला में गोवंश के लिए दवा ,चारा उपलब्ध कराना हो अथवा अब नेत्र रोगियों के लिए नेत्र शिविर की व्यवस्था करना हो। यह सारे कार्य सराहनीय है ।इस दौरान दर्जनों लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा उन्हें दवाएं और चश्मे भी वितरित किए गए।
भाविप के अध्यक्ष राजकुमार बिंदल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत संगठन की ओर से समाज सेवा के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। वही अभी तक 148 पंजीकरण हो चुके है इन सभी मरीजों को दवाई चश्मे फ्री वितरण किए जाएंगे। इस दौरान प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा, रुद्रपुर शाखा महासचिव अमित गंभीर, उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, महिला संयोजिका वर्तिका जिंदल, संजीव अरोरा, भारत भूषण चुघ, संजय ठुकराल, दीपक अरोरा, कोषाध्यक्ष अकाश गोयल ,गौरव सिंघल, राजकुमार, उमेश तिवारी, नर्मदा पटेल, संजय कुमार, सुमन कंबोज, नाजिया खान आदि मौजूद थे।