इंडियन ऑयल ने किया उत्तराखंड में पहला कोको रिटेल आउटलेट का शुभारंभ।
इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख राजकुमार दुबे ने बिधिवत रूप से उद्धघाटन
रुद्रपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इंडियन ऑयल ने उत्तराखंड का प्रथम कोको रिटेल आउटलेट का शुभारंभ किया है जो कि उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में स्थापित हुआ है। इस मौके पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख राजकुमार दुबे ने बिधिवत उद्धघाटन किया है। कोको रिटेल आउटलेट पर सभी हाइटेक सुबिधाओं से नवाजा गया है जिसमें ढाबे से लेकर रेस्टोरेंट तक कि सुबिधा मौजूद है।
आपको बता दें कि यह आउटलेट आजादी के वे वर्ष के समारोह के उपलक्ष्य में देवभूमि उत्तराखंड के वासियो को समर्पित है । इंडियनऑयल द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव ग्राहको को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के उदेश्य के साथ साथ आत्म निर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी चरितार्थ करता है । इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राजकुमार दुबे ने कहा आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए उत्तराखंड में पहले विशाल प्रारूप मॉडल रिटेल आउटलेट का उद्घाटन किया जा रहा है । यह बड़े सम्मान की बात है क्योंकि अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रथम रिटेल आउटलेट देश के सबसे बड़े ईधन आपूर्तिकर्ता इंडियनऑयल ने उत्तराखंड को समर्पित किया है ।
बाइट : इंडियन ऑयल कार्यकारी निदेशक राजकुमार दुबे।
यह आउटलेट अपने तरह का पहला एनर्जी स्टेशन है जहाँ परिवहन वाहनों के लिए ईंधन , ऊर्जा के सभी रूपों में उपलब्ध है । इंडियनऑयल का उत्तराखंड में 313 किसान सेवा केन्द्रो का बृहद नेटवर्क है जो राज्य के सभी 13 जिलो में विस्तृत है । इनमें से 53 किसान सेवा केंद्र , उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु समर्पित है । मिशन हरित और सतत विकास के अंतर्गत , राज्य में इंडियन ऑयल के कुल 139 रीटेल आउटलेट सौर ऊर्जा से संचालित है । ये उत्तराखंड का सबसे बड़ा और हाईटेक रीटेल आउटलेट है।