सीडब्लूसी टीम की टिहरी बांध का किया निरीक्षण।
सांसदों की टीम ने टिहरी बांध की झील और पावर हाउस का निरीक्षण कर टीएचडीसी के अधिकारियों से परियोजना के बारे में जानकारी ली।
टिहरी। भारत सरकार के केंद्रीय जल आयोग के प्रबंधक व संसद परबत भाई पटेल के नेतृत्व में 9 सांसदों की टीम ने टिहरी बांध की झील और पावर हाउस का निरीक्षण कर टीएचडीसी के अधिकारियों से परियोजना के बारे में जानकारी ली। भारत सरकार की सीडब्लूसी टीम के मुखिया व संसद परबत भाई पटेल ने कहा कि भारत सरकार की ओर से गठित टीम में उन्हें टिहरी बांध की फील्ड विजिट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि टीम टिहरी बांध की झील, टिहरी बांध से उत्पादन होने वाली बिजली, पुनर्वास के कार्यों, बांध प्रभावितों की समस्याओं सहित बांध से संबधिंत तथा अन्य जानकारी टीएचडीसी के अधिकारियों से लेंगे। प्राप्त जानकारियां की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपी जाऐगा। उन्होंने बताया नौ सदस्सीय टीम के साथ कई उच्चअधिकारी भी बांध की विजिट पर उनके साथ आये हैं। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और टीएचडीसी के अधिकारियों ने सीडब्लूसी टीम का टिहरी पहुंचने पर स्वागत किया। टीम में संसद प्रताप चंद्र सारंगी, निधि चंद चौहान, पी रविन्द्रनाथ, विजय बघेल,गुमान सिंह डामोर, करोड़ीलाल मीणा आदि शामिल थे।