आज देर रात बन्द होगी गंग नहर, कई छोटी नहरें होंगी जलविहीन।
गंग नहर बंद होने से कई राज्यों को हो सकती है पानी की समस्या।
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग हर साल की तर्ज पर इस बार भी दशहरे की रात हरिद्वार में गंगनगर को बंद कर देगा यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 5 अक्टूबर यानि आज दशहरे की देर रात को गंगनहर को बंद कर दिया जाएगा इसकी वजह से 19 दिन तक गंगनहर और उससे जुड़ी 16 अन्य छोटी नहरें भी जल विहीन हो जाएंगी 23 और 24 की मध्य रात्रि को गंग नहर मे पानी फिर छोड़ा जायेगा इस दौरान नहरों का रखरखाव और सफाई कार्य तेजी से किया जाएगा गंग नहर बंद होने के कारण आसपास के राज्यों में भी पानी की काफी समस्या देखने को मिलेगी।
बाइट:–संदीप जैन — जूनियर इंजीनियर उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग
यूपी सिंचाई विभाग हर वर्ष गंगनहर की सफाई तटबंधों के साथ सिंचाई के साधनों की मरम्मत के लिए गंगनहर को हरिद्वार से बंद करता चला आ रहा है गंगनहर बंद होने की वजह से नहर पूरी तरह से जल विहीन हो जाती है सामान्य दिनों में गंगनहर में 10 से 12 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है गंगनगर के सूखते ही नहर से जुड़े खेतों को सींचने वाली 16 छोटी नहरें भी पूरी तरह से जल विहीन हो जाएंगी वही हरिद्वार मे गंगा स्नान करने आने वाले यत्रियों को भी परेशानी होगी यूपी सिंचाई विभाग के अनुसार गंगनहर बंद करने के दौरान हरकी पैड़ी गंगा घाट पर पानी छोड़ा जाएगा जिससे हरकी पैड़ी गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो अधिकारियों के मुताबिक गंगनहर की सफाई और तटबंधों की मरम्मत के लिए यह हर वर्ष काम किया जाता है।