गदरपुर क्षेत्र में हुए जसवीर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा।
- दोस्ती के बीच पैसे बना काल, लेनेदेन को लेकर उपजे विवाद के बाद मारी गोली।
- जसवीर ने उपचार के दौरान गदरपुर सरकारी अस्पताल में तोड़ा दम।
गदरपुर। गदरपुर थाना अंतर्गत पैसे के लेनदेन के बाद हुए जसवीर सिंह उर्फ पिचू हत्याकांड का पुलिस द्वारा आज पटाक्षेप कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया।
विदित हो कि विगत 5 तारीख को ग्राम बजरा वजीर में स्तिथ एक किराने की दुकान पर जसवीर सिंह कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गया हुआ था इसी बीच रोशनपुर निवासी जगजीत सिंह, प्रदीप सिंह तथा अन्य दो साथियों के साथ उसके पास पहुंचे तथा पैसों के लेनदन को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच जगजीत सिंह उर्फ जग्गा, प्रदीप सिंह निवासी रोशनपुर थाना गदरपुर निवासी युवकों ने विवाद के बाद जसवीर सिंह की गोली मारकर दी। जिससे वह गम्भीरावस्था में घायल हो गया तथा उसे उपचार के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर व 12 बोर के तमंचों सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। उक्त मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया। साथ ही बताया कि मृतक जसवीर सिंह व आरोपियों की पृष्ठभूमि अपराधिक प्रवृत्ति रही है जिसे संकलित किया जा रहा है।