कलयुगी माँ ने 6 माह की जुड़वा बच्चियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला धीरवाली में छह माह की मां की दो जुडवा बहनों की मौत से पर्दा उठा दिया है। बच्चियों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनकी कलयुगी मां ने ही चुन्नी से मुंह दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपित कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को छह माह की दो जुड़वा बहनों के घर में मृत पायी गईं थी।

बावजूद इसके दोनों बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया। इस संबंध में ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार निवासी बच्चियों के पिता महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ने अपनी बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर पर 07 मार्च को मुकदमा अदर्ज कराया।बच्चियों की इस प्रकार हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बच्चियों की मौत से पर्दा हटाने के लिए सीओ ज्वालापुर को जांच सौंपी।पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास सभी छानबीन करने और मौत के दौरान बच्चियो ंकी मां के बाजार से दूध लेने जाने तथा इस दौरान किसी और के वहां न आने पर पुलिस के समक्ष इस हत्याकांड से पर्दा उठाने की और चुनौती सामने आई।कई तथ्यों से जांच करने पर बच्च्यिों की मां से महिला कांस्टेबल की निगरानी में पुलिस ने कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बच्चियों की मां टूट गई और उसने की बच्चियों का चुन्नी से मुंह दबाकर मारने की बात कबूली।















