केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 10 मई को, तैयारियों में जुटा प्रशासन।
सोनप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 10 मई घोषित होते ही यात्रा से जुड़े होटल लॉज, ढाबा, घोड़े खच्चर सहित अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इन दिनों केदारघाटी में होटलों पर रंग रोधन सहित अन्य कार्य देखे जा सकते हैं। जहां स्थानीय लोग यात्रा तैयारियों में जुट गए हैं वहीं जिला प्रशासन भी यात्रा को लेकर लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुट गया है। इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित घोड़े खच्चरों के लाइसेंस बनाने हेतु शिविर प्रारम्भ किए हैं। वहीं यात्रा मार्ग पर विद्युत, पेजयल , पार्किंग, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा हैं। स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन से यात्रा अवधि को देखते हुए राजमार्ग पर चल रहे कार्यों को समय से पूर्ण करने की भी मांग की है।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा की जा रही यात्रा तैयारियों को भी सराहा है। साथ ही इस वर्ष पशु क्रूरता की रोकथाम हेतु म्यूल टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा। जिस से विगत वर्षों पशुओं के साथ हुई क्रूरता पर रोक लगेगी।