किच्छा विधायक बेहड़ ने अनाज मंडी पहुंचकर किसानों से की मुलाक़ात, दुःख पीड़ा को किया साझा।

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड मंगलवार को प्रातः अपने समस्त साथियों के साथ नई अनाज मंडी की किच्छा में पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की वह उनकी दुख- पीड़ा को सांझा किया।

किसान जो कि धान की तुलाई ना होने के कारण कई दिनों से अनाज मंडी में बैठे हुए हैं कल से तेज बारिश के कारण तथा नई मंडी किच्छा में पानी भरने की समस्या के कारण उनके धान का भी काफी नुकसान हो गया है किन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. इसी को लेकर विधायक बेहड आज अनाज मंडी में किसानों के मध्य पहुचे. विधायक बेहड नें जिला प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा की इस सरकार द्वारा पहले तो किसानों को समय पर खाद नहीं उपलब्ध कराई गयी और किसानों का जिसकारण बड़ा नुकशान हुआ अब जब किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडी आया है तो यहां पर उसे प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है ना तो समय पर तौल की जा रही है और भुगतान के लिए जगह – जगह भटकना पड़ रहा है तथा ऊपर से मौसम की भी मार पड़ रही है जिस कारण किसानों का बहुत ही आर्थिक नुकशान हुआ है वा किसानों में जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ काफी रोष है इसको लेकर वह कल प्रातः 11:30 बजे अपने समस्त किसानों,साथियों व क्षेत्र वासियों के साथ एक प्रदर्शन करेंगे प्रशासन व सरकार तक किसानों की आवाज पहुंचाने का काम करेंगे.तथा प्रदर्शन के तहत किसने की धान तुलाई तथा किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की जायेगी |इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गुरदास कालड़ा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गुलशन सिंधी, सुनीता कश्यप,धर्मेंद्र सिंधी,भानु सिंधी समेत दर्जनों की तादात में किसान उपस्थित रहे.
