किच्छा विधायक तिलकाराज बेहड़ ने लगभग 54 लाख की लागत से निर्मित विकास कार्यों के किये उद्घाटन।

विधायक बेहड़ ने अपने ग्रामीण जनसंवाद के तहत ग्रामवासियों से मुलाकत की*

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने समाज कल्याण निधि तथा विधायक निधि से निर्मित कराये गए लगभग 44 लाख की लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में किये।

इनमे वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत अनुसूचित जाती उपयोजना के तहत समाज कल्याण निधि से मंडी परिषद् द्वारा निर्मित करायी गयी ग्राम कोटखर्रा में लिंक रोड से शिवकुमार के घर तक सी०सी० सड़क का पुनः निर्माण कार्य लागत 43.98 लाख, तथा विधायक निधि से जीरो बंदा में 10 लाख की लागत से 8 सडको का निर्माण कार्यों का उद्द्घाटन विधायक बेहड़ द्वारा फीता काटकर व् नारियल फोड़कर किया समस्त ग्रामवासियों द्वारा विधायक बेहड़ का अपने-अपने गाँव पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया व विकास कार्य पूर्ण कराएँ जाने हेतु आभार जताया।इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि डामक्षेत्र जो की विकास में पीछे रह गया था अब यहाँ तेजी से विकास मेरे द्वारा कराया जा रहा है और विकास की मुख्य धरा से जोड़ा जा रहा है आगे भी और छोटी-बड़ी सड़कें बनार्थी जाएगी। इस दौरान विधायक बेहड़ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धौराडॉम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा की स्थिति, शिक्षकों की समस्याएँ, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएँ एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन अवलोकन किया।इससे पूर्व विधायक बेहड़ ने आज दिन शनिवार से अपना ग्रामीण जनसंवाद का प्रारंभनजीमाबाद धौराडाम स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब जीरोबंदा में माथा टेककर क्षेत्रवासियों की मंगलमय की कामना करते हुए किया । जनसंवाद के तहत उन्होंहे आज नजीमाबाद ग्रामसभा के अंतर्गत धौराडाम जीरो बंदा, चोमा लेन, प्रधान लॅन, दीवान झाला, बंगाली कालोनी, कोटखर्रा, अमर लेंन आदि गाँवों में पहुंचकर स्थानीय लोगो से मुलाकात की व जनसमस्याएं सुनी तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष सभी समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किये जाने का आश्वाशन दिया।इस दौरान राजेश प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान राहुल कुमार, भजन सिंह, रक्षपाल सिंह, रघुनाथ सिंह, लखविन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, पप्पू चीमा, किशोर आचार्य, उत्तम आचार्य, बलवंत सिंह, विशन कोरंगा, सुरजीत सिंह, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह, रमेश सिंह, सुबेध सिंह, भगवान् सिंह, मख्हनसिंह, हरबससिंह, गगनदीपसिंह, गुरदीपसिंह, राजेश, नगीना, राम किशोर, सुखदेव, अजय कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
