ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई 12 मेडिकल स्टोर्स पर मारा छापा, 3 के लाइसेंस कैंसिल 1 किया सील।

रामनगर। रामनगर में ड्रग्स विभाग ने देर शाम को अचानक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की,इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जबकि कुछ मेडिकल स्टोर मालिक छापेमारी की भनक लगते ही अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले.

जानकारी के अनुसार, यह अभियान नैनीताल जनपद की वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में चलाया गया,उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की टीम ने रामनगर के विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्टोर्स की जांच की,इस दौरान महालक्ष्मी मेडिकल, न्यू लाइफ मेडिकल और हैप्पी लाइफ मेडिकल में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. इन तीनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस कैंसिल करने के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. इसके अलावा दो अन्य मेडिकल स्टोर्स पर भी भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. टीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर मालिक अचानक दुकानें बंद कर फरार हो गए इनकी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.सबसे बड़ी कार्रवाई उस मेडिकल स्टोर पर हुई जहां विभाग को भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां मिलीं. मौके पर ही इस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया और संबंधित लाइसेंस रद्द करने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई. वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी तरह की अवैध दवा बिक्री या नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दवाओं की गुणवत्ता एवं वैधता की जांच के लिए समय-समय पर छापेमारी होती रहेगी. वहीं जानकारी देते हुए वरिष्ठ वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने कहां कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर क्षेत्र के 12 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है। कई में गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिनके लाइसेंस रद्द करने के आदेश भेज दिए गए हैं,एक स्टोर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं मिलीं, जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया,जिन दुकानों के मालिक फरार हुए हैं उनकी सूची तैयार हो रही है और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
