प्रधानमंत्री द्वारा ₹35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ।


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ प्रधानमंत्री द्वारा ₹35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ — जनपद पिथौरागढ़ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में आयोजित विशेष कृषि कार्यक्रम में ₹35,440 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ा। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किसानों से संवाद किया एवं जनसभा को संबोधित किया।वहीं विकास भवन सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के किसान, दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, नगर निगम पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी अभिनव टम्टा सहित कृषि, बागवानी एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विकास भवन के साथ साथ समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर, केवीके गैना तथा सहकारिता विभाग की समस्त समितियों में भी कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया है।मुख्य घोषणाएँ:पीएम धन धान्य कृषि योजना – ₹24,000 करोड़ की लागत से प्रारंभ की गई, इस योजना का उद्देश्य 100 चयनित जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करना, भंडारण अवसंरचना का विकास करना एवं किसानों को ऋण की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
