विधायक तिलकराज बेहड़ ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ जल भराव से हुए नुकसान का लिया जायजा।
किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज व्यापार मंडल के पदादिकारियों के साथ मुख्य बाजार का निरिक्षण कर गत रात्रि हुई भारी वर्षा से मुख्य बाजार में जो जल भराव से नुक्सान हुआ उसका जायजा लिया व् फोन से वार्ता कर उप जिलाधिकारी किच्छा को निर्देशित किया के गत रात्रि आये अंधी तूफ़ान से ग्रामीण क्षेत्रों में जो नुक्सान हुआ है, जल्द से जल्द उसका आंकलन करा कर पीड़ितों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
विधायक बेहड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कुछ माह पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य बाजार किच्छा में रातों-रात बनी हुई सड़क के उपर सड़क बना दी गई थी, जिसकी कोई आवश्यकता नही थी, जिससे व्यापारियों में भी काफी रोष है। सड़क के उपर सड़क बन्ने से मुख्य बाजार कि दुकानों का लेवल लगभग दो फुट रोड से नीचे हो गया है, जिसकी वजह से दुकानों में पानी भर रहा है।
विधायक बेहड़ ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि लो० नि० वि के कर्मचारियों कि लापरवाही के कारण सड़क निर्माण के समय सड़क के दोनों ओर पानी निकासी कि कोई भी व्यवस्था नही कि गई, जिसका खामियाजा आज व्यापारी भाइयों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने लो नि वि अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर जल्द से जल्द सड़क के दोनों ओर पानी निकासी हेतु नाली निर्माण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला,दिनेश मित्तल,रामावतार अग्रवाल,विजय कटारिया,अंकुर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा सिंधी आदि व्यापारीगण साथ में उपस्थित रहे।