देखिये वीडियो – तो क्या ? किच्छा में तालाब की आड़ में हो रहा है अवैध खनन!
- अवैध खनन को रोकने के लिये स्थानीय लोगो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सम्बोधित भेजा ज्ञापन।
- स्थानीय लोगो मे नाराजगी, अवैध खनन बन्द न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
- राजस्व का हो रहा भारी नुकसान, नही ध्यान दे रहा विभाग
रुद्रपुर/किच्छा। अवैध खनन पर भले ही प्रदेश सरकार हो सख्त मगर किसी न किसी नए तरीकों से अवैध खनन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नही आते। ऐसा ही एक मामला किच्छा के हरियाणा फार्म क्षेत्र में देखने को मिला है।
जहां मछली पालने के लिये तालाब की परमिशन व खुदवाने के नाम पर जमकर अवैध खनन हो रहा है। बीच नदी में पोकलैंड मशीन को डालकर नदी में अवैध रूप से खनन का कारोबार किया जा रहा है। ऐसा में लोगो के बीच सवाल उठ रहा है कि नदी के अंदर कौन सा तालाब खोदकर मछली पालन कैसे हो सकता है?
फिर एक सवाल लोगो के जहन में फिर उठ रहा है कि आखिर इनलोगों को किसका संरक्षण प्राप्त है जो तालाब की खुदाई की आढ़ में बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से दिन हो या रात नदी के अंदर पोकलैंड मशीन एवं जेसीबी मशीन की मदद से अवैध खनन को लगातार अंजाम दिया जा रहा है? कुल मिलाकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के सख्त आदेशों व डीएम ऊधम सिंह नगर के कड़े रुख के बाद भी जमकर अवैध खनन किया जा रहा है।
वीडियो नदी से लोड होकर गुज़रते वाहन 👆👆
वही इस मामले में स्थानीय लोगो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि कुछ लोगों द्वारा हरियाणा फार्म में तालाब की परमिशन की आड़ में अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें पोकलैंड एवं जेसीबी मशीनों की मदद से दिन-रात गोला नदी में पानी के अंदर खुदाई कर अवैध खनन किया जा रहा है।
जिसको डंपरों के माध्यम से पुरानी बरेली रोड होते हुए मंडी फाटक की ओर ढोया जा रहा है जो कि आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में अनियंत्रित तरीके से तीव्र गति से दौड़ रहे डंपरों से आबादी क्षेत्र में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में पुराना बरेली वाला मार्ग पिछले 20 वर्षों बाद अब जाकर बना है जो कि अवैध खनन में लिप्त वाहनों से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने अवैध खनन बंद कराने की मांग की है ऐसा ना होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। हालांकि इस मामले में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला दिया।