काँवड़ियों का ट्रक पलटने से कई काँवड़िये हुए घायल, पुलिस व एसडीआरएफ टीम जुटी मौके पर।


टिहरी। टिहरी के विधानसभा नरेंद्रनगर स्थित जाजल के पास तछला रोड पर कांवड़ियों का ट्रक पलटा, कई घायलकांवड़ियों से भरा ट्रक जाजल, तछला के पास सड़क पर पलट गयाहादसे में कई कांवड़ियों के घायल होने की आशंका, कुछ की हालत गंभीररेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा हैस्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूदजिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल भी पहुंची मौके परकल 15 कावड़िया सवार थेदो-तीन ट्रक के नीचे दबे होना बताया जा रहा हैजेसीबी मौके पर पहुंचीएसडीआरएफ (SDRF) की टीम रवाना, राहत और बचाव कार्य में जुटी
