शहीद सरदार ऊधम सिंह ने विदेशी शासन के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाकर आने वाली पीढ़ियों को आत्मसम्मान और देशभक्ति का दिया संदेश – विधायक बेहड़।


किच्छा। सरदार उधम सिंह की जयंती के अवसर पर किच्छा आवास विकास स्थित विधायक तिलक राज बेहड के कार्यालय में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक तिलक राज बेहड सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लेने हेतु लंदन जाकर माइकल ओ’डॉयर का वध करने वाले सरदार उधम सिंह अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान के प्रतीक हैं। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी और देशवासियों को स्वाभिमान व साहस का संदेश दिया। उन्होंने विदेशी शासन के अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाकर आने वाली पीढ़ियों को आत्मसम्मान और देशभक्ति का संदेश दिया। आज आवश्यकता है कि हम शहीद उधम सिंह के विचारों को आत्मसात करें और सामाजिक अन्याय, शोषण एवं भेदभाव के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें।

युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।विधायक बेहड़ ने कहा कि देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी स्मृतियों को संजोकर रखना हम सभी का कर्तव्य है। उनकी जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।इस अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,गुरदास कालड़ा,मेजर सिंह,गुलशन सिन्धी,एन यू खान,दलीप बिष्ट, ओमप्रकाश दुआ,मेजर सिंह,राम बाबू,महेंद्र सिंह,जीवन जोशी,मिस्बाउल कुरैशी,जस्सी देओल,पुष्पा, गौरव बेहड, सुनीता कश्यप, सुधा जोशी,जमील अहमद,दानिश मलिक,फाजील खान,केलावती,प्रेमा भट्ट, तारादेवी, ममता, कुन्दनिया,कमलेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


