ईएसआई सीएमओ पर मेडिसिटी अस्पताल के एमडी ने लगाया 50 लाख रुपये मांगने का आरोप।
द मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा इस मामले में सौपी पुलिस को तहरीर।
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर स्थित द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी द्वारा रुद्रपुर स्थित ईएसआई सीएमओ डॉ आकाश दीप पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा सीएमओ समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर भी सौपी है। इस पूरे प्रकरण का खुलासा द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी डॉक्टर दीपक छाबड़ा ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। साथ ही इस मामले में आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत किये।
बाईट – डॉक्टर दीपक छाबड़ा- एमडी- द मेडिसिटी हॉस्पिटल, रुद्रपुर
रुद्रपुर के तीन पानी स्थित द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी डॉक्टर दीपक छाबड़ा ने रुद्रपुर स्थित एक निजी होटल के सभागर में प्रेसवार्ता के दौरान ईएसआई सीएमओ डॉ आकाश दीप, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर अरुण व एक अन्य पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अचानक उनके द्वारा तीन लोगों द्वारा निरीक्षण किया गया मगर बिना किसी कारण व नोटिस दिये उनके अस्पताल को निलंवन कर दिया है जो सरासर गलत है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईएसआई सीएमओ ओर अन्य डॉक्टरों की टीम ने मिलकर मरीजो की सूची मांगकर उसमें झूठी कमी दिखाई है वही उन्होंने कहा कि ईएसआई के अंतर्गत आने वालों मरीजो का इलाज किया जाता है। वही इन्होंने इस पूरे मामले पर ईएसआई सीएमओ समेत अन्य तीन डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर इस मामले में ईएसआई सीएमओ से इस मामले में जानकारी लेने के लिये सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे सम्पर्क नही हो पाया।