डीएम की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक।


रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद की औद्योगिक इकाईयों को संचालित करने में आ रही समस्याओं का समाधान कर उद्योगों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना था।

बैठक के दौरान विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं इकाइयों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में आ रही चुनौतियों और कठिनाइयों को जिलाधिकारी के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि उद्योगों की किसी भी समस्या का त्वरित एवं प्रभावी समाधान किया जाए, ताकि उद्यमियों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता औद्योगिक विकास है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा उद्यमियों से सतत संवाद बनाए रखें, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिले और जनपद में रोजगार के अवसर भी सृजित हों।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय , नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी हरेन्द्र मलिक, सहित लोनिवि, यूपीसीएल एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण एवं अध्यक्ष केजीसीसीआई काशीपुर पवन अग्रवाल, केजीसीसीआई काशीपुर से अशोक बंसल, अध्यक्ष एस.इ. डब्लू.एस पंतनगर श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष एस एस.आई.डब्लू.ए सिडकुल सितारगंज कृष्ण सत्यवली, रावेश मिड्ढा, प्रतिनिधि IGL काशीपुर रमेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।—
