सांसद प्रतिनिधि जल्होत्रा ने किच्छा में एम्स की मंजूरी देने पर सीएम धामी का जताया आभार।
देहरादून/किच्छा।सांसद प्रतिनिधि एवं युवा भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि जल्होत्रा ने सीएम धामी का किच्छा तहसील क्षेत्र मे एम्स को मंजूरी मिलने पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने कहा कि कुमाऊं मंडल के द्वारा किच्छा तहसील मे एम्स को मंजूरी मिलने से किच्छा तहसील के साथ साथ पूरे कुमाऊं वासियों मे काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह नगर की किच्छा तहसील क्षेत्र मे एम्स के बनाए जाने से कुमाऊं के साथ- साथ उत्तर प्रदेश कई जिले के लोगों को अच्छा ईलाज उपलब्ध हो सकेगा।सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व के कारण ही प्रदेश सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रदेश वासियों को भरपूर लाभ मिल रहा है। जिसके लिए पूरे कुमाऊं की जनता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आभारी है। इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने पुष्कर गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा को पूरे जिले मे पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।