राजकीय इंटर कालेज शान्तिपुरी के प्रधानाचार्य के खिलाफ शिष्ट मण्डल डीएम के देगा ज्ञापन।


किच्छा/शान्तिपुरी। राजकीय इंटर कॉलेज शान्तिपुरी में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा स्कूल परिसर में आयोजित भोज कार्यक्रम में एमएससी के अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता को न बुलाये जाने पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की है। इंदर सिंह मेहता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजकीय इंटर कॉलेज एसएमसी अध्यक्ष है और आज राजकीय इंटर कॉलेज में 6,7व 8 कक्षा वालों का भोज कार्यक्रम था।

स्कूल के प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज में रखे कार्यक्रम में दूसरे दलों के लोगों को सूचना देते हैं और कुछ ठेकेदारों को भी सूचना देते हैं तथा उनको मंच में बैठाया जाता है तथा सम्बोधित भी करवाया जाता है। मगर द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता और उद्घाटन एसएमसी अध्यक्ष को करनी होती है मगर उसकी सूचना तक नहीं दी गयी। इससे प्रतीत होता है की प्रधानाचार्य की मनसा ठीक नहीं है जिसका कार्यक्रम था उसी को ना बुलाना प्रोटोकॉल का उलंघन है इसके खिलाफ कल एक अभिभावकों का सिस्टम मण्डल जिला अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर से मिलेगा और राजकीय इंटर कॉलेज में हो रही अनियमिताएं को लेकर शिकायती पत्र भी देगा। साथ ही उन्होंने प्रधानचार्य से उनके पास लैटर आने की बात कही जिसका पत्रांक 189-91/निर्माण /विविध / 2024-25 दिनांक 27 जुलाई 2024 को भेजा गया है। मेहता ने बताया कि इस मामले को लिखित रूप से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से भी शिकायत कर कार्यवाही की माँग करेंगे।
वही इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर उनसे सम्पर्क नही हो पाया। उनका जो भी इस मामले कहना होगा उसको भी प्रकाशित किया जाएगा।















