सराहनीय पहल : एसडीआरएफ ने लिये गांव गोद, करोना से बचाव हेतु किया सेनेटाइजेशन।
करोना पॉजिटिव लोगो से जाना हाल चाल, दवा किट की प्रदान, ग्रामीणों को बांटे मास्क व सेनेटाइजर, लोगो को किया जागरूक।
सुरेन्द्र सिंह रावत
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) सरियापानी अल्मोड़ा की टीम ने आज कुछ गांवो को गोद लिया। गोद लिये गांव बल्टा और माट में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के अभियान के तहत सैनीटाईजेशन का कार्य किया गया। साथ ही ग्रामीणों को मास्क व सेनिटाइजर भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर स्थानीय लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले सुरक्षा साधनों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
एसडीआरएफ इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली ने अपील करते हुए लोगों से आग्रह किया कि यदि गांव में कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो आइसोलेशन के दौरान कोई भी दिक्कत होती है तो वे लोग नि:संकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं तथा उसकी हर सम्भव मदद की जाएगी।
इस मौके पर टीम ने गांवों में इंफैकटेड लोगों के हाल जाना। कुछ के पास दवाई नही होने पर दवा की किट भी वितरित की गई। एसडीआरएफ का यह अभियान डीआईजी एसडीआरएफ और कमांडेंट के निर्देशों पर संचालित किया जा रहा है।
विदित हो कि गत दिनों मिशन हौसला के तहत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने प्रदेश के 20 गांवों को गोद लिया है। इसके तहत इन गांवों में कोविड से सुरक्षा के कामों को अंजाम दिया जा रहा है।डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने द्वारा बताया कि शुरूआती चरण में गढ़वाल के 14 और कुमाऊं के छह गांवों को गोद लिया गया है। इन्हें एसडीआरएफ का सुरक्षा कवच दिया जा रहा है।