मेट्रोपोलिस कॉलोनी चुनाव : अध्यक्ष पद के दावेदार कोठारी को डॉक्टर चन्दोला ने दिया अपना समर्थन।
28 फरवरी को होगा चुनाव सम्पन्न, कोठारी ने डॉ चन्दोला का जताया आभार।
रुद्रपुर। शहर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी में विगत 28 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं। जिसमें अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदों पर लेकर दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इसी क्रम में आज 14 फ़रवरी को नाम वापसी की आखरी तारीख पर कुछ दावेदारों द्वारा नाम वापस लिये।
जिसमें अध्यक्ष पद पर डॉक्टर किशोर चंदोला ने नाम वापसी करते हुए अपना समर्थन एडवोकेट प्रवीण कोठारी को अपना समर्थन दिया।
बाईट – डॉ. किशोर चन्दोला
डॉक्टर किशोर चंदोला ने कहा कि उनके द्वारा भी अध्यक्ष पद पर दावेदारी की थी लेकिन अध्यक्ष पद पर दावेदार एडवोकेट प्रवीण कोठारी पहले से ही समाज सेवा व कालोनीवासियों के लिए हमेशा हितार्थ रहे हैं और मेट्रोपोलिस सिटी में अपना अहम योगदान निभाते है। जिसको देखते हुए उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए अपना समर्थन अध्यक्ष पद के दावेदार एडवोकेट प्रवीण कोठारी को दिया है। डॉक्टर चन्दोला ने अध्यक्ष पद के दावेदार एडवोकेट कोठारी के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
बाईट – एडवोकेट प्रवीण कोठरी
वही एडवोकेट कोठारी ने डॉक्टर किशोर चंदोला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कॉलोनीवासी अध्यक्ष पद पर उनकी ताजपोशी करेंगे और कॉलोनी में व्याप्त भ्रष्टाचार को मुक्त व भयमुक्त सोसाइटी का निर्माण करेंगे एवं सोसाइटी को विकास की ओर अग्रसर करेंगे तथा जरूरी ही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान भी करेंगे।