खनन माफियाओं ने किसानों पर धारदार हथियारों से किया हमला, तीन किसान घायल।
- हमले के विरोध में घायलों के साथ ग्रमीणों ने नेशनल हाइवे – 73 पर लगाया जाम,
- हरिद्वार डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े।
रुड़की। रुड़की में खनन माफियाओं की दबंगई चरम सीमा पर है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज खनन माफियाओं ने किसानों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें तीन किसान गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिसके विरोध में किसान लामबंद हो गए और उन्होनें घायलों को एनएच 73 पर बैठकर ग्रामीणों के साथ नेशनल हाइवे को बंद कर दिया साथ ही पुलिस प्रशाषन के मुर्दाबाद के नारे लगाते धरना शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाने के प्रयास भी किया तथा इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई । हालांकि उन्हें मनाने को कोशिश कर रही है। मगर किसान व ग्रामीण जिलाधिकारी हरिद्वार को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए है।