विधायक बेहड़ ने अग्रसेन जयंती पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।


किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में किच्छा बरेली रोड स्थित अग्रसेन पार्क में अग्रवाल समाज के लोगों के तथा अपने समस्त साथियों के साथ पहुंचकर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक माला अर्पण कर नमन व सभी को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” का संदेश फैलाने वाले युग पुरुष महाराजा अग्रसेन जी सभ्य, सशक्त व समरस समाज के निर्माण के लिए आपके अविस्मरणीय योगदान युग-युगांतर तक सभी को प्रेरित करते रहेंगे।

इस उपलक्ष में विधायक बेहड ने इस वित्तीय वर्ष में 10 लाख की लागत से अग्रसेन पार्क का सौंद्रीयकरण कराये जाने की घोषणा करते हुए कहा की पूर्व में भी उनके द्वारा जब वे रुद्रपुर से विधायक रहे थे तो रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट की के स्थापना के समय लगभग 1 करोड़ की धनराशी उपलब्ध करायी थी जिससे उपकरण आदि क्रय किये गए थे तथा इस ट्रस्ट में किच्छा के भी बहुत समाजसेवी जुड़े है… आज वो ट्रस्ट इलाज द्वारा गरीबो की मदद कर रहा है और समाज में समाज सेवा की एक मिशाल कायम कर रहा है साथ ही मेरे द्वारा विधायकी कार्यकाल में रुद्रपुर में अग्रसेन चौक की भी स्थापना करायी गयी थी… किच्छा में भी मेरी इच्छा थी की महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर विधायक निधि से विकास कार्य कराये जाए इसी क्रम में आज 10 लाख की घोषणा की है तथा आगे भी जरूरत पड़ेगी तो और धनराशी जारी की जाएगी…बेहड़ ने कहा कि वे सर्व समाज के साथ है तथा महापुरषों के बारे में आने वाली पीड़ियों को स्मरण कराना व उनके पद्द चिन्हों पर चलने की प्रेरणा देने की हमारी ज़िम्मेदारी और कर्तव्य बनता है…इस उपलक्ष में राम अवतार अग्रवाल महामंत्री अग्रवाल सभा किच्छा, विकेश सिंघल कोषाध्यक्ष अग्रवाल सभा उमेश अग्रवाल अध्यक्ष युवा अग्रवाल सभा , अंकुर अग्रवाल उपाध्यक्ष अग्रवाल युवा सभा, किशन गोयल,महादेव अग्रवाल,गिरधारी गोयल,मनोज गोयल, प्रकाश गोयल,संगीता गोयल,सचिन जिंदल,दिनेश मित्तल,हनुमान अग्रवाल, ,शिव कुमार मित्तल,जितेन्द्र अग्रवाल,गोविन्द अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,संजय जिंदल,संजय मित्तल,राजू जिंदल,ओम अग्रवाल,सन्नी अग्रवाल, दर्शन कोली, भूपेन्द्र चौधरी,राजेश प्रताप सिंह,ओम प्रकाश दुआ,राम बाबू,सुनीता कश्यप,धर्मेन्द्र सिन्धी,संतोष ठाकुर,आदि लोग उपस्थित रहे |
