सुनियोजित तरीके से फंसाने के लिए उनके खिलाफ दर्ज हुआ है झूठा मुकदमा – मोहन खेड़ा।
रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा पर दर्ज हुए मुकदमे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सुनियोजित तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है। जब यह घटना घटी तब वह वहाँ मोजूद नही थे जबकि वह किसी काम से कही और थे। जहाँ सीसीटीवी कैमरे लगे है। वह पुलिस की हर जांच के लिये तैयार है।
बाईट – मोहन खेड़ा – कांग्रेस पार्षद, रुद्रपुर
आपको बताते चले कि रुद्रपुर कोतवाली में कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा, नवीन खेड़ा, जोगेंद्र सिंह समेत 4- 5 अन्य लोगो के खिलाफ जोगेंद्र कौर पत्नी महेन्द्र पाल सिंह निवासी भुरारानी की तहरीर पर पुलिस ने 147/148/149/279/323 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही इस मामले में कांग्रेस पार्षद मोहन खेड़ा ने उक्त व्यक्ति पर उन्हें सुनियोजित तरीके से झूठे मुकदमे में फंसने का आरोप लगाया है।जबकि मोहनखेड़ा का कहना है कि युवक ब्लैक मेलिंग करता है और आए दिन किसी न किसी मामले में जेल में रहता है और मुझे वह किसी के इशारे पर सुनियोजित तरीके से फसाने की कोशिश कर रहा है उन्होंने कहा है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच करें और वह हर जांच के लिए तैयार हैं।