लोहाघाट के सुनकुरी मडलक में मां गौरा देवी के मेले का हुआ शुभारंभ।
जग्गू बोहरा, संवाददाता।
चम्पावत। प्रदेश के जनपद चंपावत की मशहूर सुनकुरी सेलपडू की मां गौरा के मेले का आयोजन पुरानी रीति रिवाज के मुताबिक विगत वर्षों से चली आ रही मां गौरा देवी के पावन मेले का शुभारंभ सुनकुरी मडलक क्षेत्र मां गौरा देवी के पवित्र स्थल पर हो गया है।
एक सप्ताह तक चलने वाला मेला आज भी पर्यटन के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है तथा भक्तगण दूरदराज से आकर मां गोरा की कहानी सुनने तथा पुरानी रीति रिवाज के आधार पर रामायण महाभारत पर आधारित गौरा माता की कहानी आज भी लोगों को प्रभावित करती है।
पुरानी रीति-रिवाजों के साथ गोरा माता गायन भी किया जाता है जिसमें आसपास के लोग मिलकर मां गौरा का गायन करते हैं। श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ यह धार्मिक स्थल आज भी उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की तरह अपनी पहचान बना रहा है आज भी क्षेत्र को मां गौरा के नाम से लोग ज्यादा जानने लगे है। यह मेला का शुभारंभ हो गया है जो आगामी 5 सितंबर तक चलेगा।