रोड़ नही तो वोट नही कुछ यही मन बना चुके है स्थानीय निवासी!
गदरपुर बाया दिनेशपुर सिडकुल मुख्य मटकोटा मार्ग ले निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी हो रहे मुखर।
रिपोर्टर – गौतम सरकार।
गदरपुर। गदरपुर बाया दिनेशपुर सिडकुल के मुख्य मार्ग मटकोटा इस समय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है। जिससे लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। आकड़ो का हिसाब देखा जाए तो इस मार्ग पर दर्जनों से अधिक लोगो के घरों के चिराग बुझ चुके है। जिस कारण लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने यहाँ तक अब मन बना चुका है अगर 2021 में मार्ग का निर्माण नही हुआ तो पुरजोर तरीके से विरोध होगा तथा रोड़ नही तो वोट नही के तहत चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
विदित हो कि गदरपुर बाया दिनेशपुर सिडकुल के मुख्य मार्ग मटकोटा के निर्माण को लेकर 2016-17 में इसी रोड को लेकर स्थानीय जनता समाजसेवी छात्र संगठन महिला एवं टेंपो यूनियन उग्र आंदोलन व आमरण अनशन तक किया था।
पीटीसी – गौतम सरकार, संवाददाता
तब तत्कालीन कांगेस सरकार के मुखिया हरीश रावत सरकार ने 75 करोड़ से इस मार्ग का निर्माण करवाया था, मगर अत्यधिक भार चलने के चलते कुछ ही वर्षों बाद रोड टूटना शुरू हो गया तथा वर्तमान समय मे खस्ताहाल है ओर मार्ग बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गए क्योंकि पंतनगर सिडकुल जाने के लिए मुख्य मार्ग है प्रतिदिन हजारों बड़े-बड़े ट्रक ट्रेलर बड़ी वाहन इसी रोड से गुजरते है और पिछले 4 वर्षों में लगभग दो दर्जन घरों के चिराग इसी रोड में मौत हो चुके जिस कारण से स्थानीय जनता समाजसेवी छात्र संगठन व्यापार मंडल इस मार्ग निर्माण को लेकर गदरपुर के वर्तमान विधायक एवं उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से भी गुहार लगा चुके है सुनवाई न होने से लोगो मे काफी आक्रोश हैै।
बाइट – अरविंद पांडे कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड
लोगों का कहना कि यदि रोड नहीं तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार का भी कर सकते हैं।वहीं इसी मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा को करोना आपदा के वक्त है निश्चित रहिए जल्द ही महामारी खत्म होने के बाद हम बनवा देंगे।